दरभंगा, दिसम्बर 21 -- घनश्यामपुर,। कवि चूड़ामणि काशीकांत मिश्र मधुप की 39 वीं स्मृति समारोह कोर्थु गांव में शुक्रवार को धूमधाम से मनाया गया। मधुप अध्ययन केंद्र भवन में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता डा राजानंद झा ने की। कार्यक्रम की शुरुआत जय जय भैरवी के सुमधुर गायन से की गई। कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में सुरेंद्र झा, मुख्य अतिथि कमलेश कुमार झा, विशिष्ट अतिथि शंभुनाथ झा, संजीव कुमार मिश्र, शारदानंद सिंह, चंद्रकिशोर झा ने मधुप के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उन्हें अभिनव जयदेव बताया। सभी वक्ताओं ने मधुप की अप्रकाशित रचनाओं को प्रकाशित करवाने पर जोर दिया।कार्यक्रम में डा जयप्रकाश चौधरी जनक रचित तथा कमलेश कुमार झा द्वारा पाठित कवि चूड़ामणि मधुप सम्मान का गायन किया गया। अपने अध्यक्षीय भाषण में डा राजानंद झा ने मधुप को महाकवि विद्...