देवघर, दिसम्बर 31 -- मधुपुर, प्रतिनिधि। नये वर्ष के आगमन को लेकर ट्रेन और स्टेशन परिसर में यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने करने के लिए आसनसोल रेल मंडल की आरपीएफ सहायक सुरक्षा आयुक्त एसीएस पूनम रानी ने मधुपुर आरपीएफ पोस्ट का निरीक्षण किया। पूनम रानी ने सीसीटीवी कंट्रोल रूम, स्टेशन परिसर, प्लेटफॉर्म व प्रवेश-द्वार की सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान जवानों के साथ सुरक्षा सम्मेलन किया, जिसमें भीड़ नियंत्रण, असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी और त्वरित कार्रवाई पर जोर दिया। अधिकारियों और जवानों ने आश्वासन दिलाया कि नववर्ष के दौरान यात्रियों की सुरक्षा के लिए आरपीएफ पूरी तरह सतर्क रहेगी। किसी तरह कीअनहोनी से निपटने के लिए तैयार है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...