देवघर, जनवरी 17 -- मधुपुर। लालगढ़ में शुक्रवार शाम मुख्य सड़क और गली में जमा लोगों ने फिर पथराव कर दिया। मुख्य सड़क पर काफी संख्या में जमा हो गए। पुलिस को भीड़ नियंत्रण करने के लिए सख्ती बरतनी पड़ी। घटना के संबंध में बताया जाता है कि भाजपा की प्रदेश स्तरीय टीम जब पीड़ित परिवार के परिजनों से मिलकर जब वापस निकल रहे थे तो पीछे चल रहे कुछ भाजपा कार्यकर्ता और समर्थकों ने नारेबाजी की। उसके बाद मुख्य सड़क पर खड़े लोगों ने नारेबाजी का विरोध करना शुरू कर दिया। साथ ही नारेबाजी कर रहे लोगों पर पथराव भी कर दिया। पथराव के कारण वहां अफरा-तफरी मच गई। मोबाइल से वीडियो और फोटो ले रहे लोगों मोबाइल छीनने का प्रयास किया गया। भीड़ ने एक यू-ट्यूबर को पकड़कर पीटना भी शुरू कर दिया। पुलिस ने एक यू-ट्यूबर को मुश्किल से भीड़ से बचाया। उसके बाद पुलिस ने जमा भीड़ को ...