देवघर, अक्टूबर 4 -- मधुपुर। मधुपुर थाना क्षेत्र के लालगढ़ के समीप रेलवे लाइन पर दो युवकों का क्षत-विक्षत शव पुलिस ने बरामद की है। मृतकों की पहचान स्थानीय चांदमारी मोहल्ला अम्बेडकर कॉलोनी निवासी 22 वर्षीय मनोज दास और 25 वर्षीय लूड्डू दास के रूप में हुई है। दोनों रिश्ते में चचेरे भाई लगते हैं। घटना की सूचना मिलते ही मधुपुर थाना की पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए देवघर भेजा गया है। इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक लड्डू दास के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। गुरुवार की शाम दोनों युवकों का शव रेल ट्रैक पर मिला था। दोनों बाजार जाने की बात कह कर घर से निकले थे। पहले तो दोनों मृतकों की पहचान नहीं हो पा रही थी, लेकिन स्थानीय पूर्व पार्षद शबाना परवीन और मृतकों के परिजनों ने शव की पहच...