देवघर, जनवरी 21 -- मधुपुर,प्रतिनिधि। झारखंड सरकार के जल संसाधन विभाग द्वारा लघु सिंचाई परियोजनाओं के माध्यम से किसानों को समृद्ध बनाने के उद्देश्य से बुधवार को मधुपुर के पत्थरचपट्टी स्थित विभागीय परिसर में एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित की गई। जल संसाधन मंत्री एवं स्थानीय विधायक हफीजुल हसन ने 7 करोड़ 11 लाख रुपए की लागत से 10 विभिन्न चेक डैमों के निर्माण एवं बांध जीर्णोद्धार कार्यों का शिलान्यास किया। इस दौरान मंत्री ने जिला प्रशासन की योजना पट्ट का अनावरण भी किया और नारियल फोड़कर कार्यों के शुभारंभ की औपचारिकता पूरी की। मौके पर मंत्री हफीजुल हसन ने कहा कि जब लोग अपने बच्चों को शिक्षित कर उन्हें कामयाब बनाएंगे, तभी घर से लेकर गांव और शहर का सही विकास होगा। जब तक आप स्वयं अपने बच्चे को नहीं पढ़ाएंगे, तब तक विकास कामयाब नहीं होगा। क्षेत्र क...