देवघर, दिसम्बर 31 -- मधुपुर, प्रतिनिधि। अनुमंडल कार्यालय के स्टेनो संजय राय के सेवानिवृत्ति पर बुधवार को अनुमंडल कार्यालय कक्ष में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार, अंचलाधिकारी यामुन रविदास, एसडीपीओ सत्येंद्र प्रसाद और कार्यपालक दंडाधिकारी विनय कुमार पांडेय ने पुष्प गुच्छ, शॉल व बुके देकर सम्मानित किया। एसडीओ ने उनके कर्तव्यनिष्ठ और मिलनसार स्वभाव की प्रशंसा की। उनके कार्यकाल में कार्यालय के सुचारु संचालन और विकास कार्यों में दिए गए योगदान को याद किया। सेवानिवृत्त स्टेनो वर्ष 1992 में मधुपुर अनुमंडल की स्थापना के साथ ही पदस्थापित थे। स्थानांतरण के बावजूद अधिकांश सेवाकाल यहीं बिताया। विदाई को मार्मिक बताते हुए सहकर्मियों व अधिकारियों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रधान सहायक उत्तम तिवारी...