देवघर, जनवरी 16 -- देवघर, प्रतिनिधि मधुपुर थाना के लालगढ़ मोहल्ले में मंदिर जीर्णोद्धार को लेकर हुए दो समुदायों के बीच झड़प के मामले में घायलों की हालत को देखते हुए अनुमंडल अस्पताल के डॉक्टर ने सभी का प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। जहां सभी का इलाज जारी है। घायलों में सुरेश रजक, शंकर रजक, गंगिया देवी, दुलारी देवी, बेली देवी और दिलावर रजक शामिल है। घायलों का कहना है कि उनके मोहल्ले में मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा था। इसी दौरान अचानक सैकड़ों की संख्या में लोग लाठी-डंडा लेकर वहां पहुंच गए और मंदिर निर्माण का विरोध करने लगे। देखते ही देखते दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट शुरू हो गई, जिसमें एक पक्ष के छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों ने आरोप लगाया कि हमले में महिलाओं को भी नहीं बख्शा गया और लाठी-डं...