देवघर, अगस्त 14 -- नगर परिषद शहर में साफ-सफाई प्रबंधन के लिए लगातार प्रयास कर रही है। बुधवार को नगर प्रशासक सुरेंद्र किस्कू ने नगर डंपिंग यार्ड का निरीक्षण किया। संबंधित कर्मचारियों को निर्देश दिया कि शहर से समय पर कचरा उठाव किया जाए और कचरा प्रबंधन के लिए सभी उचित कार्रवाही की जाए। नगर प्रशासक ने बताया कि कचरा प्रबंधन नगर परिषद का महत्वपूर्ण कार्य है। इसमें आमजन की भागीदारी आवश्यक है। कचरा प्रबंधन का शुरुआत घर-घर से ही शुरू होती है, सूखा कचरा और गीला कचरा आदि को अलग-अलग डस्टबिन में रखें। अलग-अलग डस्टबिन में डालें ताकि नगर परिषद को सभी तरह कचरे का निवारण करने में सहयोग हो सके। डंपिंग यार्ड के जांच के क्रम में नगर प्रबंधक सुभाष हेंब्रम भी उपस्थित थे। नगर प्रशासक को कचरा प्रबंधन के लिए किए जा रहे प्रयास से अवगत कराया। आमजनों से भी नगर प्रशा...