देवघर, दिसम्बर 19 -- मधुपुर/देवघर, प्रतिनिधि। मधुपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जोड़ामोड़ के समीप गुरुवार को ट्रेन से गिरकर एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान बिहार के बख्तियारपुर निवासी 25 वर्षीय अंकित कुमार के रूप में की गई है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। जानकारी के अनुसार अंकित कुमार ट्रेन से यात्रा कर रहा था। उसी दौरान जोड़ामोड़ के समीप वह अचानक ट्रेन से नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर रेलवे और पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। घायल अवस्था में युवक को तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार शुरू किया। हालांकि इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने मृतक की पहचान उसके पॉकेट से बरामद डायरी में अंकित मोबाइल नंबर के आधार पर की। पुलिस ने ...