देवघर, सितम्बर 6 -- मधुपुर प्रतिनिधि मधुपुर शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में अकीदत के साथ जश्ने ईद मिलादुन्नबी का जुलुस निकाला गया। पनाह कोला, लखना मोहल्ला, लालगढ़,चांदमारी मोहल्ला, बेलपाडा, नबी बक्श रोड, खलासी मोहल्ला, मदीना मोहल्ला, बाजार मोहल्ला, 52 बीघा, भेडवा, पटवाबाद समेत ग्रामीण अंचलों में जुलूसे मोहम्मदी निकल कर डाक बंगला मैदान पहुंचा जहां अशरफी वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में जिक्रे नबी से उलेमाओं ने लोगों को संबोधित किया। इसके बाद मुल्क की तरक्की अमन शांति के साथ भाईचारगी के लिए संयुक्त रूप से दुआएं की गई। मंत्री सह क्षेत्रीय विधायक हफीजुल हसन के भाई प्रतिनिधि शब्बीर हसन ने कहा कि दुनिया में सारा नेजाम अल्लाह ने हुजूर को दिया आज का दीन इस्लाम का बहुत बड़ा दिन है। लेकिन अफसोस की बात है कि हम लोग किसी तरीके से अमल नहीं करते जिसकी वजह ह...