देवघर, दिसम्बर 19 -- मधुपुर। गुरुवार की सुबह पत्थरचपटी आम बागान में पेड़ से लटकती युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। काफी संख्या में ग्रामीण वहां जमा हो गए। घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को पेड़ से उतरवाया। काफी देर तक युवक की पहचान नहीं हो पाई। करीब 10:30 बजे मृतक के भाई पंदनिया मोहली टोला निवासी रमेश पहाड़िया ने शव की पहचान की। मृतक की पहचान पंदनिया मोहली टोला निवासी 40 वर्षीय सुरेश पहाड़िया के रूप में हुई है। तीन भाइयों में सबसे बड़ा सुरेश मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था। सुरेश को तीन बच्चे हैं। एक बालक दिव्यांग है। घटना के बाद मृतक की पत्नी और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक के भाई रमेश पहाड़िया ने बताया उनका बड़ा भाई सुरेश पहाड़िया कुछ दिनों से डिस्टर्ब चल रहा था। वह अचानक घर से बिना बोले कहीं चला गया था। उ...