रांची, अक्टूबर 11 -- बुंडू, संवाददाता। बुंडू अनुमंडलीय स्पोर्ट्स कमेटी द्वारा आयोजित इंटर स्कूल वॉलीबॉल टूर्नामेंट शनिवार को साउथ प्वाइंट पब्लिक स्कूल में संपन्न हुआ। कमेटी के अध्यक्ष ज्ञान सिंह समेत अन्य पदाधिकारियों ने दीप जलाकर इसकी शुरुआत की। टूर्नामेंट में कुल छह टीमें शामिल हुई। फाइनल में साउथ प्वाइंट की टीम ने मधुकामा मिडिल स्कूल को दो सेटों 15-4 और 15-9 से हराकर खिताब जीता। विजेता टीम को ट्रॉफी दी गई। साउथ प्वाइंट के भोला कुशवाहा को मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर, और मधुकामा के जयदीप मुंडा को बेस्ट लिबेरो का पुरस्कार मिला। अरविंद महतो को बेस्ट सेटर और अर्जुन जायसवाल को बेस्ट स्पाइकर का अवार्ड मिला। कार्यक्रम में उपाध्यक्ष शिव प्रसाद महतो, सचिव सुभाष कुमार पाटनी, संयुक्त सचिव उज्ज्वल धीवर और कोषाध्यक्ष सजल कुंडू आदि शामिल हुए।

हिंदी हिन्द...