मधुबनी, अगस्त 27 -- बेनीपट्टी, निज प्रतिनिधि। हरलाखी प्रखंड के जटही-पिपरौन बॉर्डर पर सड़क निर्माण को लेकर एक सितम्बर से आवाजाही बंद रहने को लेकर मधवापुर के मटिहानी बॉर्डर पर विशेष चौकसी बरतने का निर्देश जारी किया गया है। इस बाबत डीएसपी अमित कुमार ने सीमा पर रहे थानाध्यक्ष को निर्देशित करते हुए कहा कि जटियाही बॉर्डर बंद रहने के कारण अवैध व्यापार करने वाले धंधेबाज मटिहानी सीमा को उपयोग कर भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने की कोशिश कर सकते हैं। ऐसे में 20 सितम्बर तक विशेष चौकसी की जरूरत है। उन्होने आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए एंटी क्राईम वाहन जांच में तेजी लाने को भी निर्देश दिया। डीएसपी ने बताया कि खुला बॉर्डर रहने से धंधेबाजों का भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने के कई लूप लाइन रहते हैं जिसपर निगरानी को बढ़ाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...