गिरडीह, जनवरी 24 -- डुमरी, प्रतिनिधि। सरस्वती पूजा एवं गणतंत्र दिवस को लेकर क्षेत्र की पुलिस पूरी तरह सक्रिय हो गई है। एक ओर जहां अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न थानों की पुलिस अपने क्षेत्र में वाहन जांच अभियान चला रही है वहीं विभिन्न थाना क्षेत्रों में संचालित अवैध महुआ शराब की चुलाई करनेवाले लोगों के विरूद्ध छापेमारी अभियान चलाकर अवैध महुआ शराब, जावा एवं भट्ठियों को ध्वस्त कर रही है। इसी कड़ी में शुक्रवार को निमियाघाट थाना क्षेत्र के मधगोपाली में अवैध महुआ शराब के विरुद्ध छापामारी की गई। छापामारी के क्रम में गिरधारी साव, झूपर साव, सुरेश साव के पक्का व करकेट के मकान में कुल 06 ड्रम में रखा 120 किलो जावा महुआ बरामद कर नष्ट कर दिया गया। साथ ही महुआ शराब भट्ठी को भी नष्ट किया गया। डुमरी थाना अंतर्गत करिहारी पहाड़ के पीछे अवैध महुआ जावा एवं भट्ठा...