नई दिल्ली, दिसम्बर 10 -- मद्रास हाईकोर्ट के जस्टिस जी आर स्वामीनाथन के हालिया आदेशों पर गंभीर सवाल उठाते हुए विपक्ष के 120 सांसदों ने मंगलवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला को उन्हें पद से हटाने की कार्यवाही शुरू करने के लिए नोटिस सौंपा। सांसदों ने आरोप लगाया है कि न्यायाधीश का आचरण निष्पक्षता, पारदर्शिता और न्यायपालिका के धर्मनिरपेक्ष चरित्र पर सवाल खड़े करता है। 1 दिसंबर को जस्टिस स्वामीनाथन ने मदुरै के तिरुपरंकुंड्रम पहाड़ी पर स्थित एक स्तंभ पर कार्तिगई दीपम जलाने की "परंपरा" को बहाल करने का निर्देश दिया था। यह स्थल एक ओर हिंदू मंदिर प्रशासन और दूसरी ओर पास की दरगाह के बीच विवादित है। इस आदेश के बाद तमिलनाडु में राजनीतिक तनाव गहरा गया है। डीएमके का आरोप है कि विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले राज्य में एक सांप्रदायिक विवाद खड़ा करने की कोश...