पटना, अगस्त 26 -- भ्रष्टाचार के आरोपी मद्य निषेध इकाई के डीएसपी रहे अभय प्रसाद यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। मंगलवार को गृह विभाग ने इससे जुड़ी अधिसूचना जारी कर दी। विभाग के अनुसार, विशेष निगरानी इकाई (एसवीयू) थाने में भ्रष्टाचार निरोध अधिनियम के तहत दर्ज प्राथमिकी के बाद बिहार सरकारी सेवक नियमावली के तहत निलंबन का आदेश जारी किया गया है। निलंबन अवधि में अभय प्रसाद यादव बिहार पुलिस मुख्यालय के अधीन रहेंगे। इस दौरान उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता का भुगतान किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...