मुरादाबाद, दिसम्बर 21 -- मुरादाबाद। पूस के महीने में ठंड का सितम ढहाते कोल्ड-डे के हालात के बीच रात के समय पारा और लुढ़का। जिससे शीतलहर का एहसास बढ़ गया। मुरादाबाद में रात का न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जोकि, मौजूदा सर्दी के मौसम में अब तक का सबसे कम न्यूनतम तापमान है। न्यूनतम तापमान के नीचे लुढ़कने से शनिवार देर रात और रविवार को सर्दी का प्रकोप बढ़ गया। रविवार को सुबह के समय जमीन से आसमान तक कोहरे की चादर फैली रही। हालांकि, पिछले चार दिनों की तुलना में कोहरा अपेक्षाकृत कम घना था जिसके चलते आवाजाही अधिक प्रभावित नहीं हुई, जबकि आसमान पर बादलों की शक्ल में छाए कोहरे के चलते सुबह नौ बजे तक दृश्यता काफी कम रही। पूर्वाह्न दस बजे के बाद कोहरा छंटना शुरू हुआ तो लोगों को संडे की छुट्टी में धूप की अच्छी गर्माहट मिलने की उम्म...