लातेहार, दिसम्बर 31 -- लातेहार, प्रतिनिधि। नगर पंचायत विभाग की मनमानी के विरोध में सत्यम, शिवम, सुंदरम कॉम्प्लेक्स के दुकानदारों का अनिश्चितकालीन धरना बुधवार को तीसरे नगर प्रशासक राजीव रंजन के आश्वासन के बाद धरना समाप्त हो गया। इधर, धरना की सूचना मिलने पर स्थानीय विधायक प्रकाश राम धरनास्थल पर पहुंचे और दुकानदारों से बातचीत की। दुकानदारों ने विधायक को बताया कि नगर पंचायत द्वारा तानाशाही रवैया अपनाया जा रहा है तथा जबरन टैक्स लगाकर वसूली की जा रही है। इससे छोटे दुकानदारों पर आर्थिक बोझ बढ़ गया है। इस पर विधायक प्रकाश राम ने नाराजगी जताते हुए नगर प्रशासक से फोन पर बात की और दुकानदारों से शीघ्र मुलाकात कर समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया। विधायक ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि छोटे व्यवसायियों पर एक साथ अतिरिक्त टैक्स का बोझ डालना गलत है और उ...