लातेहार, मई 29 -- बालूमाथ, प्रतिनिधि। इनसानियत की कल्पना शिक्षा के बिना नहीं की जा सकती। उक्त बातें हाफिज सैफुल्लाह ने मदीना मस्जिद में आयोजित मकतब के सालाना प्रोग्राम सह तालिमी मुजाहिरा को संबोधित करते हुए। उन्होंने कहा कि कोई माँ बाप अपने बच्चों को सही तालीम से बढ़कर कोई उपहार नहीं दे सकते। मदीना मस्जिद में बच्चों की तालीम के लिए संचालित मकतब के सालाना कार्यक्रम (दीक्षांत समारोह) का आयोजन किया गया। जिसमें मकतब में पढ़ने वाले बच्चों ने तिलावत, नातिया कलाम, तकरीर के माध्यम से कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में मौजूद अतिथि के रूप में गुलाम कुरैशी और अबूल भाई ने संयुक्त रूप से कहा कि इल्म हासिल करना हर मूसलमान के लिए जरूरी है। इसके बगैर इनसान अंधे की तरह है। कार्यक्रम का संचालन कर रहे मोजीबुल रहमान ने मकतब की अहमियत और जरुरत के बारे में...