बदायूं, जनवरी 25 -- दहगवां, संवाददता। गांव मदारपुर में जमीन की पैमाइश को लेकर हुआ विवाद हिंसक हो गया था। दो पक्षों के बीच लाठी-डंडों से हुई गंभीर मारपीट में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसकी सैफई मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। घटना 23 दिसंबर 2025 की बताई जा रही है, जब गांव मदारपुर में जमीन की पैमाइश को लेकर कहासुनी के दाताराम और भाऊ के पक्ष में झगड़ा हुआ था। जिसमें लाठी डंडे चले विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में जानलेवा मारपीट हो गई। इस दौरान एक पक्ष के रामरतन को गंभीर चोटें आईं और उसे इलाज के लिए सैफई मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। एसएसपी. बृजेश कुमार सिंह के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना...