बिहारशरीफ, जनवरी 25 -- प्रशासन के द्वारा बाल कल्याण समिति को सौंपा गया फोटो : हिलसा02-हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती नवजात शिशु। हिलसा, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र अंतर्गत मदारचक गांव के पास 22 जनवरी को झाड़ी में लावारिस नवजात शिशु मिला था। गांव की एक महिला शौच करने गयी तो उसे रोने की आवाज सुनायी दी। महिला बच्चे को घर ले आयी। बच्चे की हालत ठीक नहीं थी। इस वजह से महिला उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल ले गयी और इलाज करवाया। धीरे-धीरे यह बात पूरे गांव में फैल गयी। कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दे दी। रविवार को पुलिस गांव पहुंची और बच्चे को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि बच्चे के लालन-पालन के लिए उसे बाल कल्याण समिति के हवाले किया गया है। बच्चा झाड़ी में रखने वाले लोगों की पहचान करने का प्...