मैनपुरी, अगस्त 26 -- शहर के आश्रम रोड स्थित सेंट मेरीज स्कूल में मदर टेरेसा की जयंती मंगलवार को मनाई गई। प्रार्थना सभा के दौरान सभी हाउस के विद्यार्थियों ने मदर टेरेसा के जीवन पर प्रकाश डाला। मदर टेरेसा का जन्म 26 अगस्त 1910 को स्कॉटलैंड में हुआ था। मदर टेरेसा ने कलकत्ता के मिशनरी ऑफ चैरिटी में जीवन भर कैंसर व अन्य असाध्य रोगों के मरीजों की सेवा की। विद्यार्थियों ने बताया कि मदर टेरेसा को रमन मैग्सेसे, नोबुल पुरस्कार व भारत रत्न से सम्मानित किया गया। शिक्षक मयंक सक्सेना ने बताया कि मदर टेरेसा ने गरीब, असहाय, दीन-दुखियों की सेवा के लिए अपना जीवन समर्पित किया था। कचहरी रोड स्थित सेंट मेरीज़ केजी सेक्शन में प्रार्थना सभा में बच्चों को सेंट टेरेसा ऑफ कोलकाता के नाम से विख्यात समाज सेविका मदर टेरेसा के बारे में बताया गया। शिक्षिका स्वाती श्रीवा...