बदायूं, अगस्त 29 -- मदर एथीना स्कूल में खो-खो प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें कक्षा पांच के तीन वर्गों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। फाइनल मैच में विजेता रहने वाली बालक व बालिका वर्ग की टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा कक्षा छह से आठ तक के विद्यार्थियों के बीच अंतरसदनीय बालक एवं बालिका हॉकी मैच का आयोजन किया गया। मैच का आयोजन क्रीड़ा शिक्षक लालबहादुर, कामिनी गौतम व निधि वर्मा के नेतृत्व में किया गया। निदेशिका चयनिका सारस्वत ने विजयी टीम को बधाई देते हुए उपविजेता टीम को भविष्य में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि खेल विद्यार्थियों के स्वास्थ्य के लिए अत्यंत आवश्यक है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...