बदायूं, मई 27 -- मदर एथीना स्कूल के कक्षा तीन से कक्षा आठ के विद्यार्थियों ने फनसिटी बरेली का भ्रमण किया। ग्रीष्मकाल अवकाश में बच्चे एसी बस से बरेली फनसिटी पहुंचे। बच्चों ने नास्ता के बाद वाटर पार्क में जमकर मस्ती की। पानी के झूलों का आनंद उठाते हुए रेन शावर में गीतों पर बच्चे जमकर झूमें। इसके बाद थ्रीडी, सेवन डी, एक्वा शूट, मौंगेम्बो गुफा,द ममी शो, रोप वे, जंपिंग फ्रॉग, किड जोन, पेडुलम, जंपिग कार, रैजर, फ्री फॉल, वोटिंग, लंदन कार पर खूब मस्ती की। बच्चों को लौटते समय फ्रूटी, चिप्स और आइसक्रीम वितरित की। निदेशिका चयनिका सारस्वत ने बताया कि पढ़ाई के साथ-साथ शैक्षिक भ्रमण जरूरी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...