रुडकी, सितम्बर 2 -- मदरहुड विश्वविद्यालय के विज्ञान संकाय की ओर से मंगलवार को लावोइसियर डे के अवसर पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. नरेंद्र शर्मा ने किया। उन्होंने विद्यार्थियों को विज्ञान की नवीन तकनीकों और उनके व्यावहारिक उपयोग के बारे में जानकारी दी। संकाय अधिष्ठाता डॉ. विकास गुप्ता और सहसंयोजक डॉ. अवधेश कुमार कौशल ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। प्रतियोगिता में 100 से अधिक विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। समापन सत्र में संयोजक मिस लवली त्यागी ने सभी विजेताओं को बधाई दी और प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...