मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 28 -- कस्बे के मोहल्ला जन्नताबाद निवासी मोहम्मद सलमान ने एसएसपी को शिकायती प्रार्थना पत्र भेज कर बताया कि उसके पिता मौलाना नजीर अहमद की मौत गत दो अगस्त 2020 के बाद बड़े भाई मौलाना उस्मान को मदरसा व मदरसा तालीम-उल कुरान का मुतवल्ली बनाया गया, जोकि अवैध है, क्योंकि मौलाना उस्मान अफ्रीका में लगभग 25 वर्षों से रहते हैं। वर्ष 2014 में अफ्रीका की नागरिकता ले ली थी। अब उनकी भारत में किसी भी प्रकार की कोई नागरिकता कायम नहीं है। मौलाना उस्मान ने फर्जी कागजात भारत में बनवाकर मदरसे की सोसाइटीज में फर्जी तरीके से मुतवल्ली बने थे और मोलाना उस्मान के फर्जी कागजात बनवाने में मौलान लुकमान जो प्रार्थी के बड़े भाई है और मौलाना उस्मान को फर्जी मुतवल्ली बनवाकर मदरसा व मदरसे की सम्पत्ति/जमीन आदि पर कब्जा करने की नियत से मदरसा व मदरसे की स...