मुरादाबाद, नवम्बर 12 -- मुरादाबाद। पाकबड़ा के पास स्थित मदरसा जामिया एहसानुल बनात प्रकरण में विदेशी फंडिंग को लेकर एसआईटी की जांच अब आगे बढ़ेगी। मंगलवार को मदरसा संचालकों ने आईटीआर, पैन कार्ड समेत बैंक खातों से संबंधित दस्तावेज एसआईटी को सौंपे। इन दस्तावेजों की पड़ताल शुरू कर दी गई है। पाकबड़ा के लोधीपुर राजपूत स्थित मदरसा जामिया एहसानुल बनात इंटर कॉलेज में 13 वर्षीय छात्रा से वर्जिनिटी सर्टिफिकेट मांगने के मामले में डीएम की ओर से गठित एसआईटी ने मदरसा से कुछ रिकार्ड मांगे थे। एसआईटी में एडीएम प्रशासन संगीता गौतम, एसपी सिटी रणविजय सिंह और मुख्य कोषाधिकारी रेनू बौद्ध शामिल हैं। मदरसा संचालकों को सोमवार को आना था पर वह मंगलवार को पहुंचे और कमेटी को आईटीआर, पैनकार्ड समेत कुछ दस्तावेज सौंपे। मदरसा और इंटर कॉलेज चलाने वाली संस्था एआई एजूकेशन सो...