सीतामढ़ी, अक्टूबर 6 -- सीतामढ़ी। नियमावली 2022 में संशोधन कर सभी मदरसों को अल्पसंख्यक का दर्जा दिए जाए ,सभी कोटि के शिक्षकों को वार्षिक वेतन वृद्धि, चिकित्सा,आवास भत्ता का लाभ दिए जाने, साथ ही नियमित शिक्षकों को ईपीएफ का लाभ दिए जाने की मांग बरसों से रही है। वहीं 1637 और 339 2 मदरसों को अनुदान, नियमित हाफिजों को नियमित मौलवियों के समान वेतन, मदरसा के विज्ञान शिक्षकों, लिपिकों और चपरासियों का वेतन सम्मानजनक दिए जाने की मांग मदरसा शिक्षकों की रही है। मदरसा रहमानिया मेहसौल के पूर्व अध्यक्ष अरमान अली एवं मदरसा डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन के प्रदेश प्रवक्ता मो मनाजेरुल इस्लाम ने कहा कि हमारी मांगे वही हैं जो सरकार अपने हर कार्यक्रम में कहती है कि उसने मदरसा शिक्षकों को स्कूली शिक्षकों के बराबर कर दिया है। जबकि ऐसा नहीं है। सरकार मदरसा शिक्षकों को ग...