सीतामढ़ी, सितम्बर 8 -- सीतामढ़ी। मदरसा डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन के प्रदेश प्रवक्ता मो मनाजेरूल इस्लाम ने घोषणा की है कि मदरसा शिक्षकों की विभिन्न मांगों को लेकर 12 सितंबर को अम्बेडकर स्थल डुमरा में सैकड़ों शिक्षकों के साथ धरना प्रदर्शन करेंगे। उनका उद्देश्य अपनी लंबित मांगों को सरकार के समक्ष रखना है, जिसके बाद डीएम को एक मांग पत्र सौंपा जाएगा। मो मनाजेरूल इस्लाम ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2009 से ही मदरसा और मदरसा शिक्षकों के हित में सराहनीय कार्य किए हैं। उन्होंने आशा जताई कि मुख्यमंत्री उनकी लंबित मांगों को पूरा करेंगे। मदरसा नियमावली 2022 में संशोधन कर बिहार के अनुदानित मदरसों को अल्पसंख्यक संस्थान का दर्जा दिया जाए। मदरसा शिक्षकों और कर्मियों को वार्षिक वेतन वृद्धि, चिकित्सा भत्ता, आवास भत्ता दिया जाए। 1128 कोटि के नियमित शिक...