सहारनपुर, जनवरी 23 -- मिर्जापुर। क्षेत्र के मदरसा फैजुल उलमू में महफिल ए किरात का आयोजन हुआ। जिसमें मदरसे से पूर्व में फारिग होकर गये करीब 175 छात्रो ने भाग लिया। मुख्य महमान के रूप में पहुंचे दारूल उलूम देवबन्द के उस्ताद कारी जमशैद ने मुल्क में अमन व खैर की दुआ करायी। मिली जानकारी के अनुसार गुरूवार की रात्रि बाद नमाज ए ईशा मिर्जापुर पौल कस्बे के मदरसा फैजुल उलूम में महफिल ए किरात का आयोजन हुआ। जिसमें मदरसे से पूर्व में फारिग होकर गये करीब 175 छात्रो ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। जामा मस्जिद सहारनपुर के मुतवल्ली मौलाना फरीद, दारूल उलूम देवबन्द के कारी दानिश, मदरसा फैजुल उलूम के मोहतमिम कारी फैजान सरवर, किरात के उस्ताद कारी अथहर आदि शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...