मुरादाबाद, नवम्बर 11 -- मदरसे में चार अलग अलग खातों में यूपीआई से हुए लेनदेन की पड़ताल की जाएगी। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि अब तक चार खातों की बात सामने आई हैं। इसमें अधिकांश रकम यूपीआई, फोन पे आदि के माध्यम से कई ट्रांजेक्शन हुए हैं। पूरे ट्रांजेक्शन और आय के स्रोत खंगाले जा रहे हैं। जांच जारी है दस्तावेज चेक करने के बाद जांच आगे बढ़ेगी। तभी कुछ निकल कर सामने आएगा। मदरसा और इंटर कॉलेज चलाने वाली संस्था एआई एजूकेशन सोसाईटी से बैंक खातों, लेनदेन, शुल्क, आदि से संबंधित फाइलों को लाने को कहा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...