लखनऊ, जनवरी 14 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता। उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद ने वाराणसी स्थित मदरसा जामिया इस्लामिया मदनपुरा की मान्यता निरस्त कर दी है। परिषद ने यह कार्रवाई मदरसे द्वारा लगातार नियमों के उल्लंघन, बिना अनुमति कई भवनों में कक्षाएं संचालित करने और भूमि-भवन संबंधी अनियमितताओं की शिकायतों पर की है। मदरसा प्रबंधन से आरोपों की जांच के दौरान कई बार नोटिस भेजी गई, लेकिन उसकी तरफ से संतोषजनक जवाब नहीं मिला। जांच में पाया गया कि मदरसा अपने मूल भवन के अतिरिक्त पांच अन्य अलग-अलग भवनों में बिना सक्षम अनुमति के चल रहा है। मदरसा भवन के भूमि स्वामित्व पर भी सवाल हैं। बीते एक सप्ताह में बोर्ड ने चार मदरसों की मान्यता निलंबित की है। सूत्रों के मुताबिक कई और रेडार पर हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...