जमशेदपुर, सितम्बर 18 -- जमशेदपुर। अहमदनगर कपाली के दारुल उलूम मदरसा आसमां खातून ( लिलबनात) मे मीलादुन नबी समारोह मे करात, नात पाक, हम्द व भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें हम्द प्रतियोगिता में तसनीम कौसर, मनतशा, सना बानो ने भाग लिया जबकि करात में कारिया फरहीन शरीफ अमजदी, अयान खान ने भाग लिया। नातपाक मे अरीफा तजइन, तसनीम कौसर, मिसबाह सबाह, अनमता व नेहा, मनतशा, कशफ, सबा व अरबिया के नाम शामिल हैं । नगमा ने वरफानालका जिक्र विषय पर भाषण दिया। हाफिजा फातिमा उसमानी ने कदजाकुम मिनलाह विषय पर अपनी विचार प्रकट की। आलिमा फरहीन अमजदी ने वमा अरसलनका विषय पर प्रकाश डाली। इस प्रतियोगिता मे 160 बच्चों ने भाग लिया। जिनमें गुलाफ्शां, खुशबू, अफशां, हमीदा , आबिदा, आफरीन, साइमा, तमन्ना, आदि शामिल हैं । सभी सफल बच्चों को मुख्य अतिथि कांग्रेसी लीडर ...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.