देवरिया, जनवरी 1 -- देवरिया, निज संवाददाता। मदन मोहन मालवीय के जयंती के उपलक्ष्य में बुधवार को राष्ट्रीय ऑनलाइन संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि में प्रो. रविन्द्र नाथ खरवार रहे। कार्यक्रम में उन्होने कहा कि मदन मोहन मालवीय ने शिक्षा को केवल रोजगार से नहीं बल्कि चरित्र-निर्माण और राष्ट्र-निर्माण से जोड़ा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बिहार के पूर्व डीजीपी अभियानंद ने कहा कि मदन मोहन मालवीय का संपूर्ण जीवन भारतीय आत्मा, शिक्षा और संस्कृति की पुनर्स्थापना का जीवंत उदाहरण है। कार्यक्रम को काशी हिंदू विश्वविद्यालय के प्रो. शरदिन्दु कुमार तिवारी ने भी सम्बोधित किया। इस दौरान डॉ. प्रदीप दीक्षित, सुमित राय, अमूल्य रत्न तिवारी, विशाल सिंह, विकास ठाकुर आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...