शाहजहांपुर, जून 1 -- मदनापुर। थाना क्षेत्र के बरी खास गांव में शुक्रवार रात चोरों ने मकान की दीवार में नकब लगाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। मकान के मालिक सुशील कुमार मिश्रा ने बताया कि गर्मी के कारण लोग रात में बाहर लेटे हुए थे। इसी दौरान अज्ञात चोर मकान के पीछे से चोरी-छिपे अंदर घुसे और अलमारी में रखी लगभग 25 हजार रुपए नकदी एवं महिलाओं की कीमती ज्वेलरी लेकर फरार हो गए। सुबह परिवार के सदस्यों ने चोरी का पता चलने पर हड़कंप मच गया। तुरंत उन्होंने डायल 112 पर सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर चोरी की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...