शाहजहांपुर, जनवरी 21 -- फोटो 17:: हादसे के बाद घायलों को ले जाती एंबुलेंस। मदनापुर। पीलीभीत-बेवर स्टेट हाईवे पर बुधवार दोपहर करीब 3 बजे एक टेंपो पलटने से पांच सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गईं। टेंपो मदनापुर से जलालाबाद जा रहा था। जैसे ही वाहन कटरा जलालाबाद स्टेट हाईवे पर कुदैया टोल टैक्स के सामने गांव प्रेम नगर के पास पहुंचा, यह अनियंत्रित होकर पलट गया। घायल सवारियों में समसपुर गांव निवासी पिंकी दुबे, उनका 7 महीने का बेटा अनय दुबे, भाई परौर के कौमी गांव निवासी विनीत, झरहरहरीपुर गांव निवासी सरस्वती देवी और एक अन्य महिला राधिका शामिल हैं। सभी को तुरंत राहगीरों की सूचना पर एंबुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां से गंभीर हालत में उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि टेंपो के सामने अचानक नीलगाय आ गई थी, ...