धनबाद, जून 7 -- लोयाबाद, प्रतिनिधि। मदनाडीह तीन नंबर मुखर्जी धौड़ा में चेचक व टाइफाइड से दर्जनों लोग आक्रांत हो गए। ये लोग इलाज भी नहीं करा रहे हैं। गांव के लोगों का मानना है कि ये माता जी का प्रकोप है। इसलिए सिर्फ पूजा पाठ और नीम के पत्तों से झाड़ फूंक पर भरोसा कर रहे हैं। हालांकि कुछ लोग इससे ठीक भी हो गए हैं। लेकिन अब भी दर्जन भर लोग इससे आक्रांत हैं। आक्रांत हुए लोगों में सरस्वती देवी, शारदा देवी, बसंती देवी, बासो देवी, कमली देवी, सूरज कुमार भुईयां, आशीष, सोनाक्षी, प्रेम कुमार, रामजी भुईयां का पूरा परिवार, कुलेश्वर भुईयां आदि लोग बताये जा रहे हैं। शुक्रवार को एक ही परिवार की 12 साल की बच्ची इलिशा कुमारी बीमारी से गम्भीर हो गई है। उसे धनबाद सिटिजन मेडीकल सेंटर में भर्ती किया गया है। चिकित्सक उसे चमकी बुखार होने की बात कही है। कुछ ऐसे परि...