गुमला, जनवरी 4 -- भरनो, प्रतिनिधि । प्रखंड के मदनपुर गांव में पिछले 15 दिनों से बिजली व्यवस्था पूरी तरह ठप है। मदनपुर मसना के समीप 11 हजार वोल्ट का बिजली तार टूट जाने के कारण मदनपुर गांव समेत आसपास के कई मोहल्लों के लोग अंधेरे में रहने को विवश हैं। इस संबंध में बिजली विभाग को कई बार सूचना दी जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।गांव के बन्नू उरांव, दीवा उरांव, हरसु उरांव, मंसू उरांव, हरबू उरांव, लाजरुस बैग समेत अन्य ग्रामीणों ने बताया कि जंगलों से घिरे इस गांव में रात के समय जंगली हाथी और भालू का खतरा बना रहता है। पूर्व में इस तरह की घटनाएं भी हो चुकी हैं, ऐसे में बिजली का लंबे समय तक बंद रहना ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए गंभीर चिंता का विषय है।बिजली नहीं रहने से गांव का जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है। स्कूली बच्चों की मै...