औरंगाबाद, जनवरी 24 -- मदनपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात अलग-अलग तीन स्थानों पर बाइक दुर्घटनाओं में चार लोग घायल हो गए। घायलों का प्राथमिक इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में किया गया और गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया। पहली दुर्घटना सुग्गी पेट्रोल पंप के पास एनएच-19 पर हुई, जहां अज्ञात वाहन के टक्कर से बाइक सवार धिरज कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। धीरज कुमार मदनपुर थाना क्षेत्र के कोयरी बिगहा गांव निवासी उमेश प्रजापति का 25 वर्षीय बेटा है। दूसरी दुर्घटना उमगा मोड़ के पास हुई, जहां दो बाइक आमने-सामने टकरा गईं और इसमें एक बाइक सवार सूरज कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी पहचान फेसर थाना क्षेत्र के देवरिया कला गांव निवासी रंजीत ठाकुर के 22 वर्षीय बेटे के रूप में हुई। तीसरी दुर्घटना खिरि...