औरंगाबाद, नवम्बर 15 -- मदनपुर प्रखंड के दो बेटों के विधायक चुने जाने से पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है। रफीगंज विधानसभा से एनडीए प्रत्याशी और एरकीकला पंचायत के कमात निवासी प्रमोद कुमार सिंह विजयी हुए हैं। वहीं दधपी निवासी अमरेन्द्र कुमार गोह विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन के टिकट पर विधायक बने हैं। प्रमोद तीसरी बार प्रयास में जीत हासिल कर विधायक बने। इससे पहले वे दो बार रफीगंज से चुनाव लड़ चुके थे। दूसरी ओर अमरेन्द्र कुमार चार बार दधपी पैक्स के अध्यक्ष रह चुके हैं। वे राजद के जिलाध्यक्ष भी रहे। रफीगंज से टिकट लेने का प्रयास किया था, लेकिन पार्टी नेतृत्व ने उन्हें गोह से प्रत्याशी बनाया और उन्होंने जीत दर्ज की। प्रखंडवासियों ने कहा कि राजनीतिक दल कोई भी हो, दोनों जनप्रतिनिधि मदनपुर के ही हैं, यह गर्व की बात है। दो विधायकों के एक ही प्रखंड ...