पिथौरागढ़, जनवरी 20 -- मुनस्यारी। मदकोट-धारखेत-गैला-तोमिक सड़क की बदहाली से ग्रामीण परेशान हैं। मंगलवार को जिला पंचायत सदस्य मदकोट भावना दानू ने कहा कि वर्ष 2023 में 27 किमी इस सड़क में लाखों रुपये खर्च कर डामरीकरण किया गया, लेकिन दो साल के भीतर ही डामर उखड़ गया है। इससे सड़क कई जगह गड्ढों में तब्दील हो गई है। भावना ने डामरीकरण की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए कहा कि सड़क की दयनीय स्थिति के कारण लोगों को आवाजाही में खासी दिक्कत उठानी पड़ रही है। कहा कि सड़क किनारे पक्की नाली पैराफिट तक नहीं बनाए गए हैं। उन्होंने शासन-प्रशासन से सड़क की सुध लेकर दोबारा डामरीकरण करने की मांग उठाई है। कहा कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो ग्रामीणों को साथ लेकर उग्र आंदोलन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...