मथुरा, सितम्बर 7 -- कृष्णा कुंज कालोनी निवासी रिक्शा चालक आनंद उर्फ सूखा की हत्या कर घर से लाखों के जेवर, नकदी चोरी करने के आरोप में पुलिस टीम ने मृतक के चचेरे भाई समेत पांच का गिरफ्तार कर जेल भिजवा दिया गया। इसके बाद से ही पुलिस आनंद उर्फ सूखा के शव को यमुना नदी में तलाश कराने में जुट गयी है। आगरा तक सभी थानों को भी सूचना दे दी है, ताकि बोरे में बंद शव मिले तो उसकी सूचना मिल सके। बताते चलें कि एक सितम्बर की शाम घर से भाड़े पर गया रिक्शा चालक आनंद उर्फ सूखा देर रात तक वापस नहीं आया, तभी उसकी पत्नी संजू के पास पति के मोबाइल से फोन कर कहा कि पति ने अधिक शराब पी ली है, इसे ले जाओ, बैराज मोड पर खड़े हैं। सूचना पर पहुंची पत्नी को ईको सवार बिठा कर ले गये थे और उस पर जानलेवा हमला कर फरह-अछनेरा रोड पर गांव कोंह के समीप मरणासन्न हालत में छोड़ गये ...