मथुरा, दिसम्बर 25 -- मथुरा। बैंक आफ महाराष्ट्र की कृष्णानगर शाखा के दर्जनों एकाउंट से करोड़ों रुपये की साइबर ठगी के मामले की विवेचना के दौरान बैंककर्मियों की मिली भगत प्रकाश में आयी है। बैंक के चार कर्मियों के साथ आउट सोर्सेस पर काम करने वालों के नाम भी सामने आए हैं। बैंक के उच्चाधिकारियों ने जांच के बाद चार कर्मियों को निलंबित कर दिया है। इस प्रकरण की जांच अभी साइबर पुलिस कर रही है। इसमें प्रकाश में आने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बताते चलें कि हाइवे थानांतर्गत नगला मेवाती निवासी दर्जनों ग्रामीणों के वर्ष 2022 में प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत कृष्णानगर स्थित बैंक आफ महाराष्ट्र शाखा में जीरो बैलेंस के खाते खुलवाए गए थे। इसमें नगला मेवाती निवासी दिलशाद का भी खाता था। उसने नौकरी से मिली सैलरी के 15 हजार रुपये अपने इसी खाते में डलवाय...