मथुरा, अगस्त 28 -- मथुरा में पिछले करीब छह वर्ष में चार हजार मोबाइल खोये या चोरी हुए, जिनमें से करीब एक हजार मोबाइलों का तो पुलिस ने पता लगा लिया लेकिन करीब तीन हजार मोबाइल ऐसे हैं जिनका अभी तक पता नहीं चल सका है। इसमें जहां स्थानीय निवासियों के मोबाइल शामिल हैं, वहीं दर्शनों को आने वाले श्रद्धालुओं के मोबाइलों का भी पता नहीं लगा है। मथुरा तीर्थ स्थल है। मथुरा में वृंदावन, बरसाना, गोवर्धन, गोकुल, बलदेव, नंदगांव, कोकिलावन आदि स्थलों पर वर्ष भर देश के विभिन्न कोनों के अलावा विदेश से भी लाखों श्रद्धालु दर्शन, ब्रज भ्रमण व चौरासी कोस की परिक्रमा लगाने आते हैं। इस दौरान लोगों के मोबाइल चोरी या गुम हो जाते हैं। इसके चलते पीड़ित पुलिस, एसपी क्राइम, सर्विलांस टीम से सम्पर्क कर मोबाइल चोरी या गुम होने पर शिकायत कराते हैं। सितंबर 2019 से लेकर अभी त...