मैनपुरी, अगस्त 28 -- न्यू काव्यदर्शन फाउंडेशन द्वारा सर्वेश्वरी सदन मथुरा में राष्ट्रीय सम्मान समारोह व विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें हास्य व्यंग्य कवियों में सबरस मुरसानी, सुशील तलवार कोटा, डा. अनिलमान मिश्र, सरद जायसवाल कटनी, अनिल बेधड़क शिकोहाबाद सहित 70 कवियों ने काव्य पाठ किया। कार्यक्रम सुबह 9 बजे से रात 10 बजे तक चला। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना के साथ हुआ। अंतर्राष्ट्रीय शायर असलम जावेद की शायरी ने समां बांध दिया, फहीम कमलापुरी की शायरी लोगों पर जमकर चढ़ी। डा. राजकुमार रंजन के गीत गीतों की खुमारी, राजस्थान से शिवप्रसाद दधीचि व मैनपुरी की युवा कवित्री देवांशी माहेश्वरी ने सुंदर काव्य पाठ किया। इस दौरान स्व. सुशीला देवी मिश्रा व स्व. कृष्ण मिश्र की स्मृति में डा. अनिल मिश्रा द्वारा पांच विशेष पुरुस्कार वितरित कि...