मथुरा, नवम्बर 6 -- प्रदेश के रजिस्ट्री कार्यालयों में सर्वर की आ रही समस्या को देखते हुए जनपद में भूमि पंजीकरण कार्य 8 से 11 नवंबर तक पूरी तरह से बंद रहेगा। यह प्रतिबंध आईजी रजिस्ट्रेशन नेहा शर्मा के आदेश पर लगाया गया है। इस अवधि के दौरान स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन विभाग का डेटा एनआईसी के मेघराज सर्वर से नेशनल गवर्नमेंट क्लाउड में स्थानांतरित किया जाएगा। जिले के छाता, महावन, मांट और मथुरा के सब रजिस्ट्रार कार्यालयों में 12 नवंबर से सभी सेवाएं फिर से शुरू होंगी। जनपद के सब रजिस्ट्रार कार्यालयों में सर्वर की समस्या के चलते एक रजिस्ट्री कराने में रजिस्ट्री लेखकों को सुबह से लेकर शाम तक का समय लग जाता है। सब रजिस्ट्रार ने इसकी शिकायत आई जी रजिस्टेशन से की। इस संबंध में मथुरा के अलावा अन्य जनपदों में आ रही थी। प्रदेश के सभी जनपदों से आ रही समस्या ...