मथुरा, दिसम्बर 27 -- भगवान श्री कृष्ण की जन्म भूमि मथुरा में श्रद्धालुओं की संख्या बेतहाशा बढ़ी है। इससे पहले भी ब्रजभूमि में लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन और पूजन को आते रहे हैं। मथुरा, गोवर्धन, वृंदावन, बरसाना, गोकुल, नंदगांव और बलदेव लाखों श्रद्धालु प्रतिवर्ष आते हैं लेकिन पिछले कुछ साल में यहां विकास के कारण यह संख्या अचानक और बढ़ गई है। ऐसे में अब बड़ी संख्या में पर्यटकों के आने से महत्वपूर्ण दिनों में और सप्ताह के अंत के दिनों में हालात ये हो जाते हैं कि मथुरा, वृंदावन और बरसाना में तो यातायात नियंत्रण करना भी पुलिस के लिए मुश्किल भरा हो जाता है। मथुरा से महज 15 किमी दूर वृंदावन स्थित है। जो यह पवित्र नगरी न केवल वह स्थान है जहां कृष्ण की मधुर बांसुरी की धुनें सुनाई देती थीं, बल्कि उनकी दिव्य लीलाओं का मंच भी है। सूरदास, रसखान औ...