बस्ती, सितम्बर 3 -- बभनान, हिन्दुस्तान संवाद। मथुरा छपरा एक्सप्रेस के ब्रेक शू से चिंगारी व धुंआ उठते देख यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। ट्रेन को बभनान- गौर रेलवे स्टेशन के बीच 12 मिनट रोके रखा गया। इसके बाद ट्रेन आगे के लिए रवाना हुई। छपिया रेलवे स्टेशन पर एक बार फिर ट्रेन के पहियों से धुंआ उठने लगा तो ट्रेन को रोकना पड़ा। यात्री ट्रेन से उतरकर भागने लगे। रेलवे स्टॉफ ने यात्रियों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया, इसके बाद ट्रेन आगे के लिए रवाना हुई। मंगलवार को मथुरा-छपरा एक्सप्रेस डाउन (15110) से यात्रा कर रहे यात्री संदीप यादव, रमेश कुमार, महेश कुमार, कमला प्रसाद व अन्य ने बताया कि मसकनवा- छपिया रेलवे स्टेशन के मध्य इंजन के पीछे लगे कोच के ब्रेक शू से चिंगारी निकल रही थी और धुआं उठ रहा था। जिसे देखकर चालक ने ट्रेन की गति कम कर दी। ट्रेन की गत...