बुलंदशहर, जुलाई 8 -- सिकंदराबाद रोडवेज डिपो का नियमित चालक मंगलवार सुबह बस में मृत मिला। वह साथी चालक और परिचालक के साथ बस लेकर गोवर्धन मेले में गया था। सूचना पर परिवार के लोग मथुरा पहुंच गए। एआरएम दिनेश सिंह चौहान ने बताया कि बीबीनगर क्षेत्र के गांव सैदपुर-खैरपुर निवासी विनोद कुमार (56 वर्ष) डिपो में नियमित चालक थे। सोमवार को वह डिपो के नियमित चालक नरेश कुमार और परिचालक शोभित चौधरी के साथ मथुरा में चल रहे मुडिया मेले (गोवर्धन मेले) में बस लेकर गए थे। रात में खाना खाने के बाद वह पार्किंग में खड़ी बस में ही सो गए। मंगलवार सुबह करीब छह बजे जब साथी चालक, परिचालक उन्हें जगाने पहुंचे तो वह मृत मिले। इसके बाद परिवार के लोग को सूचना दी गई। सूचना पर परिवार के लोग मथुरा पहुंचे। एआरएम ने बताया कि चालक की हार्ट अटैक से मौत होने की संभावना व्यक्त की ज...