मथुरा, जनवरी 28 -- मथुरा। थाना गोविंद नगर के अंतर्गत गुरु कृपा वाटिका, सरस्वती कुंड निवासी कारोबारी प्रदीप सांवरिया की जयपुर के समीप सड़क हादसे में मौत हो गयी। घटना में उनकी पत्नी और बहन समेत चार घायल हो गये। इनमें पत्नी और बहन की हालत चिंताजनक होने पर आईसीयू में भर्ती हैं। इसकी जानकारी होने परिवार में कोहराम मच गया। मंगलवार को उनका गमगीन माहौल में मोक्षधाम पर अंतिम संस्कार किया गया। वह बेटी की शादी के लिये ससुराल में भात न्योतने गये थे। गुरु कृपा वाटिका, सरस्वती कुंड निवासी कारोबारी प्रदीप सांवरिया (57) की बेटी मुस्कान की 12 फरवरी को खंडेलवाल सेवा सदन से शादी थी। परिवार में शादी की तैयारियां जोरो से चल रही थीं और खुशी का माहौल था। प्रदीप सांवरिया अपनी पत्नी शानू, बहन मनोरमा, भांजे व उसकी बेटी के साथ सवाई माधोपुर, राजस्थान में भात न्योतने...